वाव विटामिन C क्रीम के फायदे तथा नुकसान | Wow Vitamin C Face Cream Benefits In Hindi Side Effects

Wow Vitamin C Face Cream का उपयोग त्वचा को सुंदर बनाने तथा त्वचा के रंग के निखार के लिए किया जाता है यह क्रीम त्वचा पर दाग धब्बे होने से रुकती है त्वचा के निशान को कम करके त्वचा को सुंदर और चमकदार बनती है

Vitamin C Cream हमारी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से बचाती है यह हमारी त्वचा को स्वस्थ लुक प्रदान करती है इसमें एंटीऑक्सीडेंट तथा एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा को मॉइश्चराइजर रखते हैं और स्किन टोन को नियंत्रित रखते है

बढ़ती हुई उम्र के साथ हमारी त्वचा बूढ़ी दिखने लगती है वाओ क्रीम के उपयोग से त्वचा को एक शानदार तथा जवा लुक प्राप्त होती है।

Table of Contents

विटामिन सी क्रीम के फायदे
Wow Vitamin C Face Cream Benefits in Hindi

वाओ विटामिन सी क्रीम के फायदे निम्न प्रकार से हैं।

1. दाग धब्बों को कम करें

यह क्रीम हमारे त्वचा पर हुए तरह-तरह के दाग धब्बों को मिटाने के लिए काफी कारगर साबित होती है वाव विटामिन सी क्रीम हमारे हमारे चेहरे पर हुए झाइयो, झुर्रियो, पिंपल्स के निशान को खत्म करने हमारे चेहरे को सुंदर बनती है।

2. डार्क सर्कल्स को कम करें

जब हमारी नींद लगातार दो-तीन दिनों नहीं पूरी होती है या देर रात तक मोबाइल फोन चलाने पर हमारे आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं वाव विटामिन सी क्रीम हमारे आंखों के नीचे हुए काले घेरे या डार्क सर्कल्स को खत्म करने में मदद करती है विटामिन सी क्रीम में एंटी-इंफ्लेमेटरी तथा इलास्टीसाइजिमग के गुण पाए जाते है जो हमरी त्वचा को मुलायम बनाते है।

3. त्वचा को गोरा बनाएं

यह हमारे चेहरे पर हुए तरह-तरह के दाग तथा निशानों को खत्म करके चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने में काफी सहायक है।

4. डार्क स्पॉट को कम करें

यदि आपकी त्वचा पर डार्क स्पॉट है तो यह क्रीम डार्क स्पॉट को कुछ दिनों में धीरे-धीरे खत्म कर देती है।

5. झाइयों को खत्म करें

यह क्रीम स्क्रीन पर झाइयों तथा अन्य निशानों को त्वचा से खत्म करके त्वचा को साफ सुथरा बनती है इसे लगातार प्रयोग करने से हमारी त्वचा की झाइयां समाप्त हो जाती हैं यह एंटी एजिंग क्रीम के रूप में भी कार्य करती है इसके उपयोग से हमारी त्वचा जवा रहती है।

6. त्वचा को मॉइश्चराइज करें

हमारी त्वचा को प्राप्त रूप से पोषण या नमी ना मिलने से हमारी त्वचा की ऊपरी परत मुरझाने लगती है जिससे त्वचा पर कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है इसकी उपयोग करने से यह हमारी त्वचा में पोषक तत्व तथा नमी की पूर्ति करके हमारी त्वचा को मॉइश्चराइज बनती है।

7. प्रदूषण से सुरक्षित रखें

वातावरण के प्रदूषित होने की वजह से हमारी त्वचा पर खुजली या अन्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं ऐसे में इस क्रीम के इस्तेमाल से हमारी त्वचा पर एक पतली परत बनती है जो हमारी त्वचा को प्रदूषण से सुरक्षा प्रदान करती है।

8. सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षा करें

इस क्रीम को इस्तेमाल से सूर्य की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करती है।

9. कोलेजन उत्पादन को बढ़ाए

हमारे शरीर में कोलेजन के उत्पादन के लिए विटामिन की जरूरत होती है या क्रीम हमारी त्वचा पर विटामिन की पूर्ति करके कोलेजन उत्पादन को बढ़ा देती है जिससे हमारी त्वचा ज्यादा उम्र में भी जवा दिखती है।

10. त्वचा के संवेदनशीलता को कम करें

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी त्वचा संवेदनशील होती है और वह किसी भी प्रकार की क्रीम या ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें उसे प्रोडक्ट का परिणाम स्वरुप उनकी त्वचा पर नुकसान देखने को मिलता है यह क्रीम संवेदनशील त्वचा को नियंत्रित करके त्वचा को स्वस्थ रखती है।

वाव विटामिन सी क्रीम के नुकसान क्या है
Wow Vitamin C Cream Side Effects In Hindi

यदि वह विटामिन सी क्रीम के नुकसान की बात की जाए तो विटामिन सी क्रीम को बहुत से महिला तथा पुरुष उसे करते हैं लेकिन स्क्रीन का नुकसान सभी प्रकार की त्वचा पर नहीं देखने को मिलता है सभी लोगों की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है।

त्वचा अलग-अलग प्रकार के होने के कारण ऐसा भी होता है कि यह क्रीम किसी त्वचा पर सूट ना करें और और अपने संभावित दुष्प्रभाव दिखा सकती है तो चली जान लेते हैं कि वह संभावित दुष्प्रभाव क्या हो सकते हैं।

  • विटामिन सी क्रीम के उपयोग से कुछ लोगों की त्वचा पर दाने होने लगते हैं क्योंकि यह क्रीम उनकी त्वचा स्वीकार नहीं करती है।
  • कुछ लोगों को विटामिन सी क्रीम में मौजूद सामग्रियों से एलर्जी होने की वजह से उन्हें इस क्रीम के उपयोग से असहज महसूस होता है।
  • संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को इस क्रीम के उपयोग करने से उनकी त्वचा पर खुजली, चकते, त्वचा का लाल होना जैसे समस्याएं देखने को मिल सकती हैं।
  • इस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले कहीं छोटे से जगह पर इसका पैच टेस्ट कर ले।
  • इस क्रीम को उपयोग करने से पहले डॉक्टर से आवश्यक सलाह लें।

Note

हमारे द्वारा यह दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

वाव विटामिन सी क्रीम का इस्तेमाल
How To Use Wow Vitamin C Face Cream In Hindi

सबसे पहले अपने चेहरे को ताजा पानी से धोएं इसके लिए फेस वॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • अब अपनी त्वचा को किसी साफ कपड़े से अच्छी तरह से साफ कर ले जिससे त्वचा के रूम चित्र खुल जाते हैं और त्वचा में क्रीम आसानी से अवशोषित हो जाती है।
  • अब वाव विटामिन सी क्रीम को अपने हाथों पर लेकर अपने चेहरे पर पर लगाए।
  • चेहरे पर क्रीम लगने के बाद अपने हाथों से हल्का हल्का मसाज करे जबतक त्वचा इस क्रीम को अवशोषित ना कर ले।

यदि आपको इस क्रीम के उपयोग करने के दौरान कोई ऐसा असहजता देखने को मिलती है तो इस क्रीम का प्रयोग तुरंत बंद करें और डॉक्टर से सलाह लें।

वाव विटामिन सी क्रीम मे मौजूद सामग्रियां
wow vitamin c face cream ingredients

1.Glycerin
2.Aloe Vera
3.Vitamin C
4.Jojoba Oil
5.Almond Oil
6.Shea Butter
7.Cocoa Butter
8.Hyaluronic Acid
9.Moroccan Argan Oil


FAQs- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. विटामिन सी क्रीम के क्या फायदे हैं?

Ans- विटामिन सी क्रीम मे एंटी-इंफ्लेमेटरी तथा इलास्टीसाइजिमग के गुण पाए जाते है जो हमारी त्वचा को मॉइश्चराइजर तथा कोमल बनता है इसके उपयोग से दाग धब्बे, डार्क सर्कल, डार्क स्पॉट, झाइयो जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

Q2. क्या विटामिन सी त्वचा को काला करता है?

Ans- जी बिल्कुल नहीं विटामिन सी क्रीम के उपयोग से त्वचा काली नहीं होती है।

Q3. विटामिन सी को चेहरे पर कैसे लगाएं?

Ans- विटामिन सी क्रीम को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को ताजे पानी से धोएं आप फेस वॉश को भी प्रयोग कर सकते हैं इसके बाद किसी साफ कपड़े से अपने चेहरे को पूछ ले इसके बाद आवश्यकता अनुसार स्क्रीन को अपने चेहरे पर लेकर लगाई तथा हल्के हाथों से इसकी मसाज करें ताकि यह क्रीम आपकी त्वचा में अवशोषित हो जाए।

Leave a Comment