मेलामेट क्रीम के फायदे और नुकसान – Melamet Cream Ke Fayde

हेलो दोस्तों हमारे आज के आर्टिकल में आपका स्वागत है यह आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है जो जानना चाहते Melamet Cream क्या है मेलामेट क्रीम के फायदे Melamet Cream Ke Fayde नुकसान तथा उपयोग क्या है तो इस आर्टिकल में इन चीजों के बारे में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा |

Melamet Cream का प्रयोग त्वचा से संबंधित कई समस्या में किया जाता है अक्सर लोगों के पास इस क्रीम के बारे में जानकारी न होने से वह इस का इस्तेमाल करने से पहले संकोचते हैं अगर आप जानना चाहते हैं Melamet Cream Use In Hindi तो आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़िए तो चलिए मैं आपको बताता हूं |

मेलामेट क्रीम क्या है

melamet cream


त्वचा से जुड़ी बहुत समस्याओं को ठीक करने के लिए बहुत सारी दवाई हैं मेलामेट उनमें से एक है जो त्वचा के लिए प्रयोग की जाती है इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से मेलाज्मा तथा क्लोजमा बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है यह त्वचा संबंधित बीमारी है यह बीमारी अक्सर महिलाओं में देखने को मिलती है इस क्रीम का उपयोग महिला तथा पुरुष कोई भी कर सकता है Melamet Cream का उपयोग चेहरे के दाग धब्बे, झाइयों, दाने तथा मुहासे को खत्म करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है इसके इसे उपयोग करने से चेहरे में निखार आता है |

मेलामेट क्रीम का उपयोग क्या है Melamet Cream Uses In Hindi

मेलामेट क्रीम को मुख्य रूप से मेलाज्मा नमक एलर्जी ठीक करने तथा चेहरे की निखार के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा पर लंबे समय से बने हुए दाग धब्बों पिंपल्स पिगमेंटेशन और त्वचा की टोन को मेंटेन रखना है |

अगर आपकी त्वचा ड्राई हो डैमेज हो तो उसे अवस्था में Melamet Cream Ke Fayde आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं इनके लिए आप हेलमेट क्रीम का उपयोग कर सकते हो |

मेलामेट क्रीम में पाए जाने वाले घटक

मेलामेट को तीन घटकों से मिलकर बनाया गया है Melamet Cream में पाए जाने वाले घटक निम्न प्रकार हैं|

1.हाइड्रोकिनोन
2.मोमेटासोने
3.ट्रेटिनोइन

मेलामेट क्रीम के फायदे
Melamet Cream Ke Fayde

  • Melamet Cream के उपयोग से चेहरे पर निखार आता है |
  • मेलामेट क्रीम मेलाज्मा नमक एलर्जी को ठीक करती है |
  • इस क्रीम का उपयोग करने से चेहरे का स्किन टोन सही हो जाता है |
  • मेलामेट क्रीम के उपयोग से ऑयली त्वचा को ठीक करने में सहायता मिलती है |
  • ड्राई स्किन को ठीक करने के लिए भी Melamet Cream का उपयोग किया जाता है |
  • Melamet Cream का उपयोग करके आप अपने चेहरे पर बने डार्क स्पॉट को भी कम कर सकते हैं |
  • इसका प्रयोग त्वचा से संबंधित रोगो जैसे दाग धब्बे, मुंहासे झाइयां, झुर्रियां, काले निशान को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है |

मेलामेट क्रीम के नुकसान
Melamet Cream Side Effects In Hindi

यदि आप इस क्रीम को डॉक्टर की परामर्श पर उपयोग करते हैं तो आपको मेलामेट क्रीम का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिल सकता परंतु हर एक क्रीम हर एक त्वचा पर सूट नहीं करती तो इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं जो निम्न प्रकार हैं |

  • त्वचा पर चुभन हो सकती है
  • त्वचा पर दाने निकल सकते हैं
  • इस क्रीम को बच्चों की पहुंच से दूर रखें
  • खुले घाव पर इस क्रीम का उपयोग न करें
  • इस क्रीम के उपयोग से एलर्जी हो सकती है
  • इस क्रीम के उपयोग से जलन हो सकती है
  • त्वचा पर खुजली तथा बेचैनी जैसी समस्या बन सकती है
  • इस क्रीम को लगाकर धूप में बाहर जाने पर त्वचा पर लालिमा पड़ सकती है

यदि आपको इन सब लक्षणों में से कोई लक्षण देखने को मिले तो इस क्रीम का प्रयोग तुरंत बंद करें और अपने किसी नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें

यह भी पढे- Melamet Cream के फायदे और नुकसान | Melamet cream uses in Hindi

मेलामेट क्रीम को उपयोग कैसे करें Melamet Cream Kaise Use Kare

अब तक हमने जाना में मेलामेट क्या है मेलामेट के फायदे तथा नुकसान अब आपको यह जान लेना चाहिए कि मेलामेट क्रीम को कैसे उपयोग करते हैं तो चलिए अब जानते हैं |

  • Melamet Cream का इस्तेमाल रात में सोने से पहले करना चाहिए |
  • इस क्रीम के लगाने से पहले अपने चेहरे को ताजा पानी से अच्छी तरह धोकर साफ कर लेना है |
  • इसके बाद अपनी त्वचा को किसी साफ सूती नरम कपड़े से पूछ ले |
  • अब मेलामेट क्रीम को अपने हथेली पर अपने उपयोग अनुसार लें |
  • अब इसे ग्रसित क्षेत्र पर धीरे-धीरे लगए |
  • हम इसे आराम आराम से मिला है जब तक आपकी त्वचा इसे अवशोषित ना कर ले |
  • सुबह उठने के बाद त्वचा को पानी से अच्छी तरह धो लें |
  • यदि क्रीम का उपयोग करते समय क्रीम आपके नाक कान में आंख आदि में चले जाती है तो उस अंग को अच्छी तरह से धो लें |

यह भी पढे- Meglow cream ke fayde in hindi – मेग्लो क्रीम के 12 best फायदे तथा उपयोग

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. मेलामेट क्रीम को किस समय लगना चाहिए?
Ans-
मेलामेट क्रीम को रात में सोने से पहले लगाए इसे लगाने से पहले अपने चेहरे को ताजा पानी से धोकर किसी साफ कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ ले |

Q2. मेलामेट क्रीम लगाने से क्या होता है?
Ans-
मेलामेट क्रीम लगाने से चेहरे के दाग धब्बे, झाइयां, झुर्रियां डार्क सर्कल, डार्क स्पॉट खत्म हो जाते हैं तथा त्वचा साफ और चमकदार हो जाती है |

Q3. क्या मेलामेट क्रीम से पिंपल्स खत्म हो सकते हैं ?
Ans-
हां इस क्रीम का उपयोग करके आप पिंपल्स डार्क स्पॉट जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि इसमें ट्रेटिनोइन का उपयोग करके बनाया गया है जो पिंपल एस डार्क स्पॉट को जड़ से खत्म करता है |

Leave a Comment