मैग्लोव क्रीम के फायदे और नुकसान | Meglow Cream Ke Fayde In Hindi

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको Meglow cream ke fayde उपयोग तथा नुकसान के बारे मे बताने वाला हूं मेग्लो क्रीम एक एलोपैथिक क्रीम है जिसका प्रयोग झाइयां, मुहासे , चेहरे पर काले धब्बे और त्वचा से संबंधित अन्य समस्याओं के लिए प्रयोग किया जाता है |

इस पोस्ट में मैं आपको Meglow cream ke fayde in hindi उपयोग तथा दुष्प्रभाव बताऊंगा Meglow क्रीम कैसे लगाते हैं यह भी बताएगे मैग्लोव क्रीम के फायदे और नुकसान की पूर्ण जानकारी दिजाएगी यह क्रीम बहुत सी स्थितियों में उपयोग में आती है डार्क सर्कल सही करने के लिए, सुखी तथा रूखी त्वचा को सही करने के लिए |

मेग्लो क्रीम में मौजूद सामग्री Meglow Cream Ingredients In Hindi

1.स्टीयरिक अम्ल
2.ग्लिसरीन
3.पेट्रोलियम जेली
4.स्टेराइल वाटर
5.एलोवेरा

मेग्लो क्रीम के फायदे
Meglow Cream Ke Fayde In Hindi

इस क्रीम का प्रयोग त्वचा संबंधित भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है इसके बारे में निम्नलिखित पंक्तियों में लिखा गया हैं |

  • इस क्रीम का प्रयोग इंफेक्शन से हुए किसी भी प्रकार के घाव को ठीक करने के लिए किया जाता है |
  • चेहरे पर हुए मुंहासे को ठीक करने के लिए इस क्रीम का उपयोग किया जाता है |
  • जब धूप के कारण त्वचा की पहली परत फटने लगती है तो उसके लिए भी इसका उपयोग किया जाता है |
  • Meglow cream ke fayde in hindi यह भी है कि यह में सांवले रंग से छुटकारा दिलाता है |
  • यह क्रीम चेहरे पर हुए काले धब्बों को ठीक करने में उपयोगी है |
  • यह क्रीम हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करती है |
  • यह हमारी त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाती है |
  • Dry skin की स्थिति में यह use की जाती है |
  • चेहरे पर हो झाइयों को ठीक करने के लिए |
  • झुँझलाहट वाली त्वचा ठीक करने के लिए |
  • त्वचा पर जलन तथा खुजली जैसी समस्याओं को सही करने के लिए |
  • होठों को मुलायम तथा सुंदर बनाने के लिए |

Meglow Cream Benefits In Hindi तो आपने देख ही लिए हालांकि मेग्लो क्रीम (Meglow Cream In Hindi)के कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं |

Meglow क्रीम कैसे लगाते हैं
Meglow Cream Use In Hindi

  • मेग्लो क्रीम( Meglow Cream In Hindi) को उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धोकर उसे एक कपड़े से पोछ ले |
  • इसके बाद हाथ पर थोड़ी सी क्रीम लेकर चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें |
  • शुरुआत में इसे कम मात्रा में लगाएं |
  • ज्यादा प्रभाव देखने के लिए Cream की मात्रा को थोड़ा-थोड़ा रोजाना बढ़ाते जाएं |
  • इसे लगाने के बाद धूप से बचें |

ध्यान दें कि हर व्यक्ति की त्वचा एक जैसी नहीं होती इसलिए किसी भी Skin Product को उपयोग करने से पहले आपको अपनी Skin के अनुसार उस Skin product की जांच करा ले |

यदि आपको यह प्रोडक्ट उपयोग करते समय किसी प्रकार की समस्या का आभास होता है तो इसे तुरंत बंद करके किसी डॉक्टर से संपर्क करें |

मेग्लो क्रीम के दुष्प्रभाव
Meglow Cream Side Effect In Hindi

  • त्वचा में सूखापन देखने को मिल सकता है |
  • इसके उपयोग से Skin मे जलन हो सकती है |
  • लालिमा देखने को मिल सकती है |
  • खुजली तथा सूजन हो सकती है |
  • Skin इंफेक्शन हो सकता है |
  • इस क्रीम का Use करने से Skin पर लाल रंग के दाने हो सकते हैं |

मेग्लो क्रीम की अधिक मात्रा

निर्देश:- इसे निर्धारित खुराक से ज्यादा उपयोग ना करें ज्यादा उपयोग करने से आपकी समस्याओं में सुधार नहीं होगा Meglow Cream Ke Fayde देखने को नहीं मिलेंगे बल्कि से समस्या गंभीर हो सकती है

यदि आपको लगता है कि आपने किसी दिन इस की खुराक ज्यादा ले ली और इससे आपको कुछ समस्या महसूस हो रही है तो आप तुरंत अपने नजदीकी किसी डॉक्टर से जाकर दिखाएं और उसके द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करें

यदि आपको लगता है कि आप वाली समस्या किसी दूसरे व्यक्ति को भी है तब भी आप उसको यह दवा ना दें क्योंकि यह निश्चित नहीं है कि दोनों लोगों की त्वचा एक समान हो

जिस वजह से उसे दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं इसके बारे में और ज्यादा जानने के लिए आप विक्रेता से इसे खरीदते समय विस्तृत पता कर सकते हैं

नोट

यह जानकारी समान्य जानकारियों पर आधारित है किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए त्वचा विशेषज्ञ से उचित सलाह ले |

सावधानियां

आपको सबसे पहले इस क्रीम का उपयोग थोड़े से जगह में करना चाहिए ताकि आपको इससे होने वाले किसी समस्या से आपको ज्यादा नुकसान ना हो इस क्रीम का उपयोग करते हुए इसके पैकेट पर दिए गए निर्देशों को पालन करते हुए इसका उपयोग करें

शुरुआत में इसे कम मात्रा में उपयोग करें उसके बाद थोड़ा-थोड़ा रोजाना इसकी मात्रा को बढ़ाएं, घाव वाली त्वचा, छिली हुई त्वचा, कटी हुई त्वचा पर इसका प्रयोग ना करें, क्रीम का उपयोग करते दौरान इसे आंख में जाने से बचाएं, चेहरे पर लगाते समय इसे मुंह में जाने से बचाएं, आपने जहां क्रीम का उपयोग किया उसे पानी के संपर्क से बचाए |

Q1. क्या मेग्लो क्रीम हमारे चेहरे के लिए अच्छी है ?

Ans- जी हा मेग्लो क्रीम आपकी त्वचा के लिए अच्छी क्रीम यह क्रीम मुहासे, दाग-धब्बों, से को खत्म करके आपकी त्वचा को साफ सुथरा बनती है |

Q2. क्या मेग्लो क्रीम ड्राई स्किन के लिए अच्छी है ?

Ans- जी हा आप मेग्लो क्रीम का इस्तेमाल ड्राई स्किन के लिए कर सकते है यह क्रीम आपको ड्राई स्किन की समस्या से कुछ ही दिनों मे छुटकारा दिला देगी |

Q3. Meglow क्रीम कैसे लगाते हैं ?

Ans- मेग्लो क्रीम को आपने चेहरे पर लगाने से पहले आपने चेहरे को ताजे पानी से अच्छी तरह से धोले तथा इसके बाद किसी सूती कपड़े की सहायता से चेहरे को अच्छे से पोछ के सूखा ले अब Meglow क्रीम को अपनी आवश्यकता अनुसार हाथ पर लेकर चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों मसाज करे |