Olay Cream Ke Fayde In Hindi ओले क्रीम के फायदे , नुकसान तथा उपयोग

हेलो दोस्तों आप हमारे इस आर्टिकल में स्वागत है ओले एक 70 साल पुरानी कंपनी है जो स्किन केयर के उत्पाद बनाती है भारत में ओले क्रीम बहुत फेमस है अगर आप भी जाना चाहते हैं ओले क्रीम के बारे में तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Olay Cream Ke Fayde In Hindi, नुकसान, उपयोग तथा इससे जोड़ी अन्य जानकारी देंगे।

ओले क्रीम कई प्रकार की आती है जैसे डे क्रीम, नाइट क्रीम, ब्राइटनिंग क्रीम, एंटी एजिंग क्रीम आदि क्रीमे आती है आप इन क्रीमों का उपयोग अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं अगर आप Olay Cream Ke Fayde In Hindi बिस्तर में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

ओले क्रीम के फायदे Olay Cream Ke Fayde In Hindi

ओले क्रीम की मदद से हम कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं जैसे पिंपल, डार्क स्पॉट, पिगमेंटेशन, चेहरे के बने दाग धब्बे को यह खत्म कर देती है जिस चेहरे पर निखार आता है तो चलिए अब जान लेते हैं कि Olay Cream Ke Fayde क्या-क्या है।

  • ओले क्रीम स्किन टोन को एक समान रखती है।
  • इसमें विटामिन B5 शामिल होता है जो हमें दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
  • यह क्रीम हमारी त्वचा की नवी को बरकरार रखती है जिससे हमारा चेहरा सुंदर दिखाई देता है।
  • चेहरे पर हुए डार्क स्पॉट को कम करके चेहरे को सुंदर बनाता है।
  • त्वचा पर लंबे समय से हुए झुर्रियों को खत्म करती है।
  • यह क्रीम हमारी त्वचा को मॉइश्चराइजर रखने में मदद करती है।
  • इस क्रीम के उपयोग से किसी प्रकार की चिपचिपाहट नहीं होती है।
  • चेहरे पर हुए दाग धब्बों को खत्म करके चेहरे को निखारती है जिससे चेहरे पर चमक आती है।
  • यह क्रीम बढ़ती हुई उम्र में भी त्वचा को कम उम्र का दिखती है।

ओले क्रीम के नुकसान

अब तक हमने ऊपर ओले क्रीम के फायदे के बारे में जाना लेकिन हमें ओले क्रीम के उपयोग से पहले इसके नुकसान के बारे में भी जाना आवश्यक है तो चलिए जानते हैं कि ओले क्रीम के नुकसान क्या है।

  • Olay Total Effects 7 In One Day Cream का प्राइस अन्य क्रीमों के अपेक्षा थोड़ा ज्यादा है जिस कारण हर व्यक्ति इस नहीं खरीद सकता है।
  • यह क्रीम हमारी त्वचा पर बने Pores को कम करने के लिए उतना अच्छा कार्य नहीं करता है।
  • Olay Total Effects 7 In One Day Cream मे SPF 15 मौजूद है जो गर्मियों के मौसम में तेज धूप में हमें पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान नहीं करता है।
  • इस क्रीम की मदद से हमें डार्क स्पॉट कम करने मे काफी समय लग सकता है।

उपयोग कैसे करें

आपको इन नियमों को ध्यान मे रखके इस क्रीम का उपयोग करे जिससे आपको Olay Cream Ke Fayde देखने को जल्द मिलएगे।

  • सबसे पहले आपको इस क्रीम को उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को स्वच्छ ताजा पानी से धो लें।
  • अब आपको अपने चेहरे को किसी साफ सुथरा सूती वस्त्र से अच्छी तरह से पूछ लेना है।
  • अब आपको Olay Total Effects 7 In One Day Cream को अपनी आवश्यकता अनुसार अपनी उंगलियों पर लेकर चेहरे पर लगा लेना है।
  • अब आपको हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज करनी है।
  • अपने चेहरे की मसाज जब तक करे जब तक यह क्रीम आपकी त्वचा में मिल नहीं जाती है।
  • यह जरूर ध्यान रहे कि यदि आप यह क्रीम लगा रहे हो और यह क्रीम गलती से अगर आपके आंख कान नाक मुंह आदि अंगों में चली जाती है तो उन अंगों को अच्छी तरह से पानी का प्रयोग करके धो लें।
  • इस क्रीम को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. ओले क्रीम लगाने से क्या फायदा होता है ?

हमारे चेहरे के दाग धब्बों को खत्म करके चेहरे को चमकता है।

Q2. ओले क्रीम किसके लिए अच्छा है ?

चेहरे पर किसी कारणवश बनी हुई रेखाओं को कम करने तथा झुर्रियों को समाप्त करने के लिए ओले की बहुत अच्छी है।

Q3. ओले क्रीम का उपयोग कैसे करें ?

ओले क्रीम को अपनी आवश्यकता के अनुसार लेकर अपने चेहरे पर लगाए और हल्के हाथों से मसाज करें।

Q4. गोरी त्वचा के लिए किस प्रकार के ओले अच्छा है ?

गोरी त्वचा के लिए आप Olay Total Effects 7 In One Day Cream का उपयोग कर सकते हैं जो आपने काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकती है।

Q5. क्या ओले 7 इफेक्ट्स क्रीम अच्छी है ?

हा ओले टोटल इफेक्ट्स 7 इन वन डे क्रीम यह एक फेयरनेस क्रीम है जो चेहरे पर बने हुए निशान तथा दागो को काम करती है और चेहरे में निखार लाती है।

Leave a Comment